राजयसभा चुनाव में जेवीएम की वोट धीरज साहू को :मरांडी
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
गोविंदपुर।
राजयसभा चुनाव में जेवीएम की वोट धीरज साहू को :मरांडी
राज्यसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा कांग्रेस समर्थित धीरज साहू को अपना समर्थन देगी यह बातें जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने आज धनबाद में कहीं ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ कारपोरेट घरानों के लिए सोचती है यहां के आदिवासियों किसानों मजदूरों की बात नहीं सोचती उसके हितों की अनदेखी करती आई है यही वजह है कि जेवीएम ने विपक्ष समर्थित उम्मीदवार को अपना समर्थन करने की घोषणा की है ।मरांडी जेवीएम कार्यकर्ताओ की जिला स्तरीय बैठक में शिरकत करने धनबाद पहुंचे थे ।
आगामी 8 अप्रैल को आयोजित सम्मलेन को ऐतिहासिक बनाने की कि अपील
गोविंदपुर में झाविमो कार्यकताओ को गोल्फ ग्राउंड में आगामी 8 अप्रेल को आयोजित पार्टी सम्मेलन में ऐतिहासिक भीड़ इकट्ठी करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पत्थर गढ़ी आदिवासियों की पुरानी परंपरा है गांव का सीमांकन करने के लिए यह पूर्व में की जाती थी अगर चर्च इसमें कोई भूमिका निभाता है तो इसके लिए भी संवैधानिक तथ्यों को देख लेना चाहिए तभी जाकर किसी संस्था विशेष पर या इसाई समुदाय पर आरोप लगाया जा सकता है ।
खूंटी के तमाम इलाकों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए और रघुवर सरकार पर सिर्फ और सिर्फ अडानी अंबानी जैसे कारपोरेट घरानों की मदद करने की बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने सरकार की नींव हिलाने का कार्यकर्ताओ से अपील की।
आप के आस पास के खबरो से रखे आप को आगे& watsaap9386192053. News today jharkhand.com