राजपूत एकता मंच का महाधिवेशन 3 मार्च को
1 min read
(धनबाद)
राजपूत एकता मंच का महाधिवेशन 3 मार्च को…..!
भूली:-बी ब्लॉक एम पी आई हॉल मे राजपूत एकता मंच ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें राजपूत एकता मंच का प्रथम महाधिवेशन को लेकर चर्चा किया गया वही आपको बताते चले कि इस प्रेस वार्ता में भूली के सभी राजपूत उपस्थित थे वहीं इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजपूत एकता मंच के कोषाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि आगामी 3 मार्च को राजपूत एकता मंच के द्वारा भूली के……! एमपी हॉल में पहला महाधिवेशन मनाने जा रही है जिसमे भूली समेत आस पास के सभी राजपूतो को महाधिवेसंंन मे सम्लित होने का आह्वान किया है वही इस महा अधिवेशन का उद्देश्य की राजपूतों को संगठित करना एवं युवा राजपूत को संगठन से जुड़ना एवं….!
राजपूतों का उत्थान करना ही राजपूत एकता मंच का लक्ष्य है इस मौके पर राम प्रवेश सिंह ,बीएन सिंह ,पृथ्वी सिंह, शशि सिंह, सतीश सिंह ,मनोज सिंह, पंकज सिंह, सत्येंद्र सिंह ,भोला सिंह, संतोष सिंह ,नीरज सिंह, सिकंदर सिंह ,विजेंद्र सिंह ,मुरारी सिंह ,गजेंद्र सिंह ,जुगन सिंह, आदि उपस्थित थे….!