राजधानी दिल्ली में चार आतंकी घुसने की खबर-हाई अलर्ट-सभी जगह की हो रही है सघन जांच
1 min read
राजधानी दिल्ली में चार आतंकी घुसने की खबर-हाई अलर्ट-सभी जगह की हो रही है सघन जांच
NEWSTODAYJ – देश की राजधानी दिल्ली के भीतर चार से पांच आतंकी दाखिल होने की खबर हैl जिसके बाद से ही दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया हैl सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये आतंकी जम्मू-कश्मीर से दिल्ली पहुंचे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये बस, कार या टैक्सी के जरिए घुस चुके हैंl वहीं कुछ आतंकी अभी भी राजधानी में घुसने की फिराक में हैंl इधर अलर्ट मिलने के बाद से ही पुलिस ने तमाम गेस्ट हाउस, होटल्स, कश्मीर के नंबर के वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी हैl
ये भी पढ़े…
शादी कर लौट रही दूल्हा-दुल्हन की कार बही नदी में-घंटो मशक्कत के बाद बचाई गई जान
इसके साथ ही साथ बस अड्डे, रेलवे स्टेशनों और आस-पास के राज्यों की सीमाओं पर भी अलर्ट कर दिया गया हैl पुलिस से दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले के इलाकों में ख़ास नजर बनाए रखने को कहा गया हैl सुरक्षा एजेंसियों से जानकारी मिली है कि जम्मू-कश्मीर से 4 से 5 आतंकी ट्रक में सवार होकर दिल्ली के लिये निकले हैं, जिसके बाद दिल्ली को हाई अलर्ट किया गया हैl प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के इरादे से दिल्ली में घुसे हैं. सूचना मिलने के बाद से ही दिल्ली के सभी जिला डीसीपी, स्पेशल सेल क्राइम ब्रांच, स्पेशल ब्रांच और अन्य यूनिट को अर्लट पर रखा गया हैl