राजद का खेमा नाराज , पांच वर्षों से टिकट की आस में पिछले चार-पांच दिनों से रांची में डेरा जमाए बैठे थे , पार्टी छोड़ने की धमकि
1 min read
(रांची)
राजद का खेमा नाराज , पांच वर्षों से टिकट की आस में पिछले चार-पांच दिनों से रांची में डेरा जमाए बैठे थे , पार्टी छोड़ने की धमकि…..
रांची – झारखंड विधानसभा की पांच सीटों के लिए रविवार को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ ही राजद का एक खेमा नाराज हो गया है। टिकट की आस में पिछले चार-पांच दिनों से रांची में डेरा जमाए बैठे छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने विजय राम को टिकट दिए जाने पर आपत्ति जताई है। विक्षुब्धों का दावा है कि टिकट के लेन-देन में शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर पैसे का खेल हुआ है। घूरन राम जैसे दमदार दावेदार को नजरअंदाज कर विजय को टिकट दिया जाना नाइंसाफी है।अगर घोषित प्रत्याशी का नाम वापस नहीं लिया जाता है तो घूरन समर्थक इस्तीफा दे देंगेबताते चलें कि विपक्षी महागबंधन में शामिल राजद सीट शेयरिंग के मौजूदा फार्मूले से कुछ नाराज चल रहा है। इस बीच प्रदेश राजद अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने पांच सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी। पूर्व विधायक संजय सिंह यादव को हुसैनाबाद, संजय प्रसाद यादव को गोड्डा तथा पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को राजद ने देवघर से प्रत्याशी बनाया है। पूर्व विधायक सत्यानंद भोक्ता को चतरा तथा विजय राम को छतरपुर से उतारा है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM