रांची से 14 मजदूर पैदल चलकर पहुंचे बरवाडीह भेजे गए होम कोरोंनटाइन सेंटर
1 min read
रांची से 14 मजदूर पैदल चलकर पहुंचे बरवाडीह भेजे गए होम कोरोंनटाइन सेंटर…….
NEWSTODAY:बरवाडीह. रांची नया सराय से 14 मजदूर पैदल चलकर आज बरवाडीह पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर बरवाडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के मंडल 12 और भंडरिया के नोका गांव के 2 व सभी 14 मजदूर आज सुबह पैदल चलकर बरवाडीह बाजार पहुंचे हुए थे। सभी मजदूर रांची में सेंटरिंग का काम करते थे। मजदूरों की एक जगह जमा होने की सूचना तत्काल ग्रामीणों ने बरवाडीह थाना प्रभारी दिनेश कुमार को दी।थाना प्रभारी ने बाजार पहुंचकर सभी मजदूरों से ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी लियासभी मजदूरों ने कहा कि वे लोग रांची में सेंटरिंग का काम कर रहे थे लेकिन लॉक डाउन जारी होने के बाद उनलोगो को कम पूरीतरह बंद हो गया था लॉक डॉन खुलने की आस में रांची में ही थे लेकिन लॉक डॉन का दूसरे फेस शुरू होने के बाद उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई ।उन लोगों को खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई ऐसे में सभी लोग पैदल ही चल कर 3 दिन मे बरवाडीह पहुंचे। सभी मजदूरों ने स्वेच्छा से अपनी चिकित्सा जांच कराने को तैयार हो गए जिससे उन मजदूरों को प्रारंभिक स्वास्थ जांच बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया
जिनमें सभी मजदूर स्वस्थ पाए गए इसके बाद थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने सभी मजदूरों को सामुदायिक पुलिसिंग द्वारा चलाए जा रहे हैं मुफ्त भोजन कार्यक्रम में मजदूरों को भोजन कराया । भोजन कराकर सभी मजदूरों को संबंधित मोरवाई कोरनटाइन सेंटर भेजा गया।जहाँ पर सभी मजदूरों को 14 दिनों तक कोरनटाइन सेंटर में रखा जाएगा।फ़ोटो अस्पताल जाते सभी मजदूर