रांची: रांची में होगा मोबाइल वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की इसकी शुरुआत…
1 min read
रांची: रांची में होगा मोबाइल वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की इसकी शुरुआत….
NEWSTODAYJ_रांची:रांची में आज से मोबाइल वैक्सीनेशन की शुरुआत की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इसकी शुरुआत करेंगे. बताया जा रहा कि दो वैन के माध्यम से मोबाइल वैक्सीनेशन होगा. जो राज्य सरकार और प्रशासन की नई पहल देखी जा रही है. बता दें कि मोबाइल वैक्सीनेशन रांची के रिहायशी इलाकों में टीकाकरण होगा. वैक्सीनेशन के लिए कम से कम 20 लोगों का होना जरूरी होगा. इसके लिए कंट्रोल रूम नंबर 7546028221 पर कर सकते हैं. रांची जिला प्रशासन द्वारा इसकी शुरुआत की गई है. बता दें कि 18 से 45 वर्ष के आयु के लोगों का टीकाकरण होगा. इसे रवाना करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त रांची और डीडीसी मौके पर पहुंचे.
रांची:अब तीसरी लहर में बच्चों पर खतरा,मई के 22 दिनों में 765 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान आज से एक नई शुरुआत हुई है. हमारा लक्ष्य हर व्यक्ति तक वैक्सीन को पहुंचाने का है. मुख्यमंत्री ने एक करोड़ वैक्सीन की मांग की है 50 लाख को-वैक्सीन और 50 लाख कोविशिल्ड कोविड-19 के खिलाफ यह कार्यक्रम एक शंखनाद है. फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत की गई है. जल्द ही झारखंड के दूसरे जिलों खासकर ग्रामीण इलाकों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा.
मुख्यमंत्री का विजन है सरकार जनता के द्वार तक पहुंचेगी
स्वास्थ्य सचिव अरुण सिंह नो कहा कि नई शुरुआत के बाद वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में तेजी आएगी. कुछ लोगों को परेशानी हो रही थी, सेंटर तक पहुंचने में पूरे राज्य भर में मोबाइल वैक्सीनेशन सेंटर बड़ी संख्या में लाया जाएगा.
ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के अंदर के डर के सवाल पर कहा कि असामाजिक तत्व के लोग भ्रांतियां फैला रहे हैं, जो सही नहीं है. दूसरे राज्यों के मुकाबले झारखंड में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम स्लो इस सवाल के जवाब पर बोले स्वास्थ्य सचिव थोड़ा स्लो जरूर था हमारी पहली प्राथमिकता कोविड-19 के शिकार लोगों को बचाने की थी. अब स्थितियां कंट्रोल में आ गई है, लिहाजा अब इसमें तेजी आएगी. वैक्सीनेशन कार्यक्रम में कई नए बदलाव किए जा रहे हैं.
वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी के सवाल पर भड़के मंत्री
झारखंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी के सवाल पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता केंद्र सरकार भ्रांतियां फैला रही है, गैर बीजेपी शासित राज्यों को बदनाम करने की कि जा रही है साजिश है. आंकड़ों को लेकर कन्फ्यूजन के सवाल पर केंद्र पर बन्ना गुप्ता ने आरोप लगाया. सोची समझी साजिश के तहत केंद्र सरकार गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.