रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सेल्फी प्वांट पर ली सेल्फी। पढ़ें पूरी खबर….
1 min read
रांची।
रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सेल्फी प्वांट पर ली सेल्फी। पढ़ें पूरी खबर….
रांची। रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव में नामांकन करने वाले व्यक्ति तीन गाड़ियों और पांच व्यक्तियों से अधिक के साथ नहीं आ सकते हैं. उपायुक्त ने बताया कि सुविधा एप के माध्यम से भी अनुमति प्राप्त की जा सकती है.
इसकी नोडल पदाधिकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी हैं और इसके लिए एसडीओ ऑफिस में सिंगल विंडो कार्यरत है.
प्रेस कांफ्रेंस में निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन से पूर्व भी यदि कोई पार्टी द्वारा प्रस्तावित प्रत्याशी जुलूस निकालना चाहते हैं तो उन्हें पूर्व में प्रशासन से इसकी अनुमति लेनी होगी और जुलूस का रूट मैप उपलब्ध कराना होगा ताकि ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जा सके.
उक्त अवसर पर रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली और सभी से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की।