
(चित्तरंजन)
रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय शव से बरामद…..
चित्तरंजन/ मिहिजाम। दुमका से रांची को चलने वाली रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के बाथरुम से बुधवार रात लगभग सवा 10 बजे चितरंजन जीआरपी ने ट्रेन के शौचालय से अधेड़ व्यक्ति को निकालकर चितरंजन कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।इस संबंध में चितरंजन जीआरपी प्रभारी किशुन प्रसाद ने बताया कि दुमका रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में एक व्यक्ति बाथरूम में गिरे होने की खबर मिली थी। जिसे तत्काल चितरंजन स्टेशन पर उतारा गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस संबंध में चितरंजन पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। व्यक्ति की उम्र लगभग 50 साल बतायी जा रही है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM