रांची:रिम्स में बेड दिलाने के नाम पर 30 से 50 हजार की वसूली:के जांच का CM ने दिये आदेश…
1 min read
रांची:रिम्स में बेड दिलाने के नाम पर 30 से 50 हजार की वसूली:के जांच का CM ने दिये आदेश…
NEWSTODAYJ_रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स में बेड और वेंटीलेटर दिलाने के नाम पर वसूली के मामले को संज्ञान में लेते हुए उसकी जांच के आदेश दे दिये हैं.
बता दें कि दलालों द्वारा 30 हजार रुपये में ऑक्सीजन बेड और 50 हजार रुपये में वेंटीलेटर दिलाने का दावा करने से संबंधित खबर प्रमुखता से चलायी गयी थी. खबर पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, @JharkhandPolice @ranchipolice मामले का संज्ञान लें एवं दोषियों को पकड़ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें.