
रांची:भाजपा युवा मोर्चा नेता समेत 9 ब्राउन शुगर के तस्कर गिरफ्तार……
NEWSTODAYJ_रांची : चतरा पुलिस ने शुक्रवार को ब्राउन शुगर पैडलरों का एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है। पुलिस ने 296 ग्राम ब्राउन शुगर, एक एक्सयूवी कार, एक बाइक, आठ मोबाइल व सात लाख 74 हजार रूपए के साथ 9 तस्करों को गिरफ्तार की है। गिरफ्तार तस्करों में BJP युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह हिंदू वीर संघ के जिला अध्यक्ष हिमांशु कुमार उर्फ हनी भी शामिल हैं। एसपी ऋषभ कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में हनी के अलावा, धीरज कुमार, अमित गुप्ता, अनुराग उर्फ छोटू, नंगवा मोहल्ला निवासी चंदन कुमार, गिद्धौर निवासी प्रेम दांगी, नवल दांगी उर्फ उदय। पत्थलगडा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी रौशन उर्फ भागीरथ दांगी व राजपुर थाना क्षेत्र के बकचुम्बा गांव निवासी अभिषेक ठाकुर शामिल है। एसपी ने बताया कि सभी तस्करों के पास से मिलाकर कुल 296 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें….रांची_रुपा तिर्की मामला : सीएम ने परिजनों को किया आश्वस्त, कहा- हर हाल में मिलेगा न्याय
चतरा के मार्केट में इसका मूल्य लगभग पांच लाख रुपये तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसका अनुमानित मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये के आसपास होगा। एसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के केसरी चौक निवासी धीरज कुमार के द्वारा ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है। उक्त सूचना पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम इनकी हर गतिविधि पर नजर रख रही थी। इसके बाद इन्हें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह हिंदू वीर संघ के जिला अध्यक्ष रंगेहाथ गिरफ्तार की। पुलिस टीम ने केसरी चौक से धीरज कुमार को 2.10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार की। धीरज ने पुलिस को बताया कि वह केसरी चौक के हीं अमित गुप्ता से ब्राउन शुगर खरीदता है। इसके बाद पुलिस ने अमित गुप्ता के घर छापेमारी किया। लेकिन अमित गुप्ता घर में नहीं मिला। उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया तो पता चला कि अमित गुप्ता चौपारण में है।