रांची:कैप्टन कूल के बेड़े में नए मेहमान चेतक की एंट्री….
1 min read
रांची:कैप्टन कूल के बेड़े में नए मेहमान चेतक की एंट्री….
NEWSTODAYJ_रांची:कैप्टन कूल के नाम से प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बेड़े में नए मेहमान चेतक का आगमन हुआ है। कोरोना काल में नए मेहमान के आगमन से कैप्टन कूल की पत्नी काफी खुश हैं।
अपनी खुशियों का इजहार साक्षी ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है। बाइक और चार पहिए वाहनों के शौकीन धौनी को जल्द ही चेतक पर घुड़सवारी करते लोग देखें, तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।