रांगाताड़ के बाद भूली में चला अतिक्रमण अभियान
1 min read
(धनबाद)
रांगाताड़ के बाद भूली में चला अतिक्रमण अभियान….!
भूली । रेलवे के तरफ से भुली के दुकानदारो को बिना नोटिस दिये खाली करने के तुगलकी फरमान स्थानीय दुकानदारों में काफी उबाल है दुकानदार कहते हैं कि वह विकास में बाधक नहीं है मगर पहले सरकार बिस्थापित करें उसके बाद हमें यहां से हटाने की क्बायद करें रेलवे प्रशासन के तुगलकी फरमान के बाद जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में अतिक्रमण हटाने के लिए भूली ओपी में पुलिस बल की तैनाती कर दी है वही आपको बताते चलें कि जिसको लेकर स्थानीय दुकानदारों में डर काफी व्याप्त हो गया जिसको लेकर दुकानदार खुद से ही अपनी दुकान को हटाते नजर आए वही बताते चले कि भूली ए ब्लॉक रेलवे लाइन के आस-पास 30 सालों से दुकान लगा कर परिवार का पालन पोषण कर रहे दुकानदारों को रेलवे द्वारा दुकान खाली कर उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त करने के फरमान के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को रेलवे जे ई, सी ओ, व भूली ओ पी प्रभारी के मौजूदगी में दुकानदारों को चौबीस घंटों के अंदर दुकान खाली कर उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त करने अथवा रेलवे द्वारा दुकान हटाने का काम शनिवार से किया जाएगा।
दुकानदारों ने उक्त फरमान का विरोध किया कि चालीस सालों से दुकान लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं अगर हमलोगों को हटाया गया तो हमलोग कहाँ जाएंगे। वरुण कुमार ने कहा कि 50 साल पहले मेरे पिता यहाँ रह रहे हमलोग यहीं जवान हुए अब रेलवे हटाएगा तो हमलोग कहाँ जाएंगे। इसके सिवा हमारे पास रहने को भी कोई अन्य ठिकाना नही है।संकट मोचन पांडेय ने बताया कि भाजपा पर जनता ने भरोसा जताया है, सांसद पी एन सिंह, विधायक राज सिन्हा, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल यहां के लोगों की समस्या का समाधान करें। इनको यहां से उजाड़ा गया तो इनके बच्चे सड़क पर आ जायेगा। जनता ने जो भरोसा जताया है जनता को उजड़ने न दे । प्रयास करें कि जनता का भरोसा बना रहे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM