रवि दहिया ने हिकामाटुलो वोहीडोव को 10-0 से हराकर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
1 min read
रवि दहिया ने हिकामाटुलो वोहीडोव को 10-0 से हराकर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
NEWS TODAY-नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में खेली जा रही एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के 57 किलोग्राम भारवर्ग फाइनल में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने तजाकिस्तान के हिकामाटुलो वोहीडोव को 10-0 से हराकर जीता गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
ये भी पढ़े-कालिंदी कुंज से नोएडा जाने का एक रास्ता प्रदर्शनकारियों द्वारा खोला गया-शाहीनबाग
इस चैंपियनशिप में रवि ने अपने पहले मुकाबले में जापान के युकी ताकाशी को 14-5 से हरा दिया। अगले मैच में भारतीय पहलवान ने मंगोलिया के तुग्स बाटजारगाल को 6-3 से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई। यहां विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता कजाकिस्तान के नुरीस्लैम सानायेव रवि के सामने चित हो गए। रवि ने यह मैच 7-2 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी।
बता दें, रवि के अलावा बजरंग पुनिया, सत्यव्रत कादयान और गौरव बाल्यान ने भी इस चैंपियनशिप में फाइनल मुकाबला जीता लेकिन कोई भी पहलवान भारत को गोल्ड जीताने में कामयाब नहीं रहा।
फाइनल में भारत के सत्यव्रत कादियान को 97 किग्रा वर्ग में ईरान के मोजतबा गोलेइज ने मात दी। ईरान के इस पहलवान ने सत्यव्रत कादियान को 10-0 से हराया। इसी हार के साथ सत्यव्रत कादियान को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।