रविवार को झारखण्ड में मिले 54 कोरोना मरीजों की पुष्टि के बाद आंकड़ा पहुंचा 2807
1 min read
रविवार को झारखण्ड में मिले 54 कोरोना मरीजों की पुष्टि के बाद आंकड़ा पहुंचा 2807
NEWSTODAYJ धनबाद – लगातार झारखंड में कोरोना के मरीज मिलने का सिलसिला बढ़ते जा रहा है आपको बतादें कि जहाँ शनिवार को 51 कोरोना के नए केस मिले थे वहीँ रविवार को भी 54 नए मामले की पुष्टि की गई हैl रविवार को पूर्वी सिंहभूम में 15, लोहरदगा में दस, धनबाद में छह, रांची में पांच, कोडरमा तथा सरायकेला में चार-चार, पलामू व सिमडेगा में दो-दो तथा देवघर, खूंटी, गिरिडीह, पाकुड़, बोकारो और साहिबगंज में एक-एक नए संक्रमित की पहचान हुई।
ये भी पढ़े..
BREAKING NEWS – कोरोना से धनबाद में हुई पहली मौत-शव को प्रशासन ने कराया अंतिम संस्कार
झारखंड में नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने तथा पांच मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में सक्रिय केस की संख्या 744 हो गई है। वहीं, कोरोना के कुल मामले 2807 पहुंच गए हैं। हालांकि इनमें 2045 स्वस्थ हो चुके हैं। बता दें कि राज्य में अभी तक 19 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। हालांकि इनमें से कई अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे।