
रविवार को एक साथ धनबाद में मिले 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज-संख्या 50
NEWSTODAYJ– रिकॉर्ड 20 मरीज धनबाद जिले में रविवार को एक साथ 20 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आपको बतादें कि जिले में पहली बार एक दिन में इतने ज्यादा तादाद में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें एक को छोड़कर सभी प्रवासी हैं। पीएमसीएच प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है। अभी तक कुल 20 की पुष्टि हुई जिसमें बलियापुर-3,झरिया-3,टुंडी-3,बाघमारा-5,गोविंदपुर-1,एवं धनबाद से 5 मरीज शामिल हैl
इससे पहले शनिवार को भी एक साथ 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 50 हो गई है। इसमें से 10 मरीज ठीक भी हुए हैं। इनमें से छ: आज ही ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके बाद धनबाद जिला प्रशासन ने मरीजों के घरों को केंद्र के रूप में चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद तेज कर दी है। कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद उस इलाके को सील किया जा रहा है। सील करने के बाद कर्फ्यू लगा दिया जा रहा है।
COVID-19 से संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के कारण अन्य लोगो को संभावित संक्रमण से बचाव हेतु धनबाद अंचल के सरायढेला, हीरापुर तथा भूली मौजा के अलावा लोदना मोड़ तथा केंदुआडीह बाजार अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है।
(घर मे रहें-सुरक्षित रहें)
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) May 31, 2020
इसी के साथ COVID-19 से संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के कारण अन्य लोगो को संभावित संक्रमण से बचाव हेतु धनबाद अंचल के सरायढेला, हीरापुर तथा भूली मौजा के अलावा लोदना मोड़ तथा केंदुआडीह बाजार,टुंडी के लुकैया, बाघमारा के मालकेरा, तोपचांची के जीतपुर, बालियापुर के भिखराजपुर, पलानी तथा छाताटांड पंचायत अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है।
COVID-19 से संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के कारण अन्य लोगो को संभावित संक्रमण से बचाव हेतु टुंडी के लुकैया, बाघमारा के मालकेरा, तोपचांची के जीतपुर, बालियापुर के भिखराजपुर, पलानी तथा छाताटांड पंचायत अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है।
(घर मे रहें-सुरक्षित रहें)
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) May 31, 2020
ये भी पढ़े…
धनबाद के हीरापुर क्षेत्र में दो कोरोना पोजिटिव मरीज मिले हैं। रविवार को धनबाद शहर के मध्य स्थित हीरापुर हटिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया। इसके साथ ही नूतनडीह को भी सील किया गया। दोनों इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को घरों में रहने के लिए कह दिया गया है। बताते चले कि पीएमसीएच में रविवारवार की देर रात कोरोना की जांच रिपोर्ट जारी की गई। 25 रिपोर्ट पॉजिटिव निकले। इनमें धनबाद के 20, गिरिडीह के 03, साहिबगंज के 02 रिपोर्ट शामिल हैं। इसी के साथ धनबाद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। सीधे कहें तो दो दिन में धनबाद में कोरोना के मरीज तीन गुने हो गए।