रविदास विचार मंच ने ठंड को देखते हुए गरीब असहाय लोगो के बीच किये कंबल वितरण
1 min read
(धनबाद)
रविदास विचार मंच ने ठंड को देखते हुए गरीब असहाय लोगो के बीच किये कंबल वितरण…..!
भूली : विगत दिनों मैं बाल्मीकि नगर स्थित आशा देवी की ठंड से मौत को देखते हुए सामाजिक संस्था रविदास विचार मंच ने भूली अंबेडकर नगर सहित आसपास के क्षेत्र के गरीब महिला एवं पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया वही संस्थान के सचिव छोटू राम ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि…..!
संस्था का लगातार प्रयास रहता है कि ठंड के कारण किसी गरीब की मौत ना हो यह हमारा एक छोटा सा सहयोग रहता है वही संस्थान के सचिव छोटु राम ने जिला प्रशासन से अपील करते हैं कहा है कि जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा कंबल वितरण किया जाए ताकि ठंड से किसी गरीब की मौत ना हो इस मौके पर समाज सेवी गंगा बाल्मीकि रामदेव राम ,छोटु राम आदी उपस्थित थे…..!