रमजान के पाक महीने में रिकी कुमार ने रोजा रख बने एक मिसाल पढ़े पूरी खबर
1 min read
(धनबाद)
रमजान के पाक महीने में रिकी कुमार ने रोजा रख बने एक मिसाल….!
(धनबाद) रमजान का पाक महीना चल रहा है रमजान के बाद खुशियों का त्योहार ईद आने को है हर जगह रमजान को लेकर अफ्तार पाटिया लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ करते नजर आ रहे हैं धनबाद के भूली मोड़ नया बाजार के रहने वाले रिक्की कुमार आज रोजा रखकर मुस्लिम भाइयों के साथ इफ्तार किया मीडिया से बात करते हुए रिक्की ने कहा जिस तरह हमारे घर मे माँ दुर्गा की पूजा मनाया जाता है ठीक उसी तरह ईद भी मनाई जाती है
और कहा हम उस देश के निवासी है जहाँ गंगा जमुना तहजीब को मानते है वही इस अफ्तार पार्टी आयोजन में गुलाम सरवर, गुलेसर होदा, इसराफिल,सूरज कुमार,नन्हे,नोशाद,लाल,सुल्तान,फिरोज ,नईम,रंजीत,छोटे खान, बबलू एवं अन्य लोग मौजूद थे NEWSTODAYJHARKHAND.COM