रफ्तार का कहर वासेपुर सिटी स्कूल सड़क पर बाल बाल बच गई जान
1 min read
(धनबाद)
रफ्तार का कहर वासेपुर सिटी स्कूल सड़क पर बाल बाल बच गई जान…..!
(भूली)इस हाईवे सड़क पर बाल बाल बच गई जान धनबाद के वासेपुर सिटी स्कूल सड़क पर उस समय रात के अंधेरे में एक स्कार्पियो ने अपने रफ्तार का कहर इस कदर दिखाया की सामने से आ रही स्विफ्ट फोर व्हीलर को चकमा देते हुए आगे निकल गया…..!
इतने में स्विफ्ट को चकमा दी गई वह गाड़ी अनियंत्रित होकर जा गिरी तीन सीढ़ियों के नीचे तलाब में देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ लग गई गाड़ी पर 2 लोग सवार थे एक गाड़ी ऑनर दूसरा उनके दोस्त दोनों को कोई नुकसान नही हुआ है…..!
एक पप्पू है और दूसरा उनका साथी जीशान आलम है स्विफ्ट कार jho9w8148 है धनबाद में रफ्तार का कहर आये दिन देखने को मिलता है इस रफ्तार की कहर अब तक कितनो की जान ले ली है।