रघुवर दास के खिलाफ FIR मिहिजाम थाने भेजी गई- सोरेन परिवार पर जातिसूचक शब्दों की टिपण्णी का मामला
1 min read
रघुवर दास के खिलाफ FIR मिहिजाम थाने भेजी गई– सोरेन परिवार पर जातिसूचक शब्दों की टिपण्णी का मामला
NEWS TODAY जामताड़ा :: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा जातिसूचक शब्दों का मामला तूल पकड़ते जा रहा हैl उनके खिलाफ ये मामला तो थाने पहुँच चूका हैl फिलहाल ये FIR दुमका से मिहिजाम थाने भेजी गई है। गौरतलब है कि रघुवर दास ने 18 दिसंबर को एक चुनावी सभा में दुमका में सोरेन परिवार के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था। हालांकि इस मामले झारखंड के पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने रघुवर दास के खिलाफ एक दिन बाद ही 19 दिसंबर को ही थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया था। वहीँ पुलिस ने शून्य पर रिपोर्ट दर्ज कर FIR मिहिजाम थाने में ट्रांसफर कर दी। अब मिहिजाम पुलिस मामले की जांच करेगी।गौरतलब है कि, थाना कांड संख्या 110/19 में कहा गया है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने दुमका पुलिस को बताया था कि गत 18 दिसंबर को रघुवर दास ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उनके नाम एवं जाति सूचक उपनाम लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया। हेमंत का कहना था कि अपशब्दों से वे आहत है और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। हेमंत ने यह शिकायत 19 दिसंबर को दी थी। इस संबंध में मिहिजाम थाना में 25 दिसंबर धारा 504, 506, एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। जामताड़ा के एसपी अंशुमन कुमार ने कहा कि जांच के बाद मिहिजाम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।