रंजय हत्याकांड का मास्टरमाइंड एवं मुख्य अभियुक्त नंद कुमार सिंह उर्फ मामा गए जेल
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,,,,
धनबाद।
रंजय हत्याकांड का मास्टरमाइंड एवं मुख्य अभियुक्त नंद कुमार सिंह उर्फ मामा गए जेल…..
(धनबाद) बहुचर्चित रंजय हत्याकांड का मास्टरमाइंड एवं मुख्य अभियुक्त नंद कुमार सिंह उर्फ मामा को धनबाद पुलिस ने देर रात धनबाद लाई और बुधवार को सीजीएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया….
जहां से नंद कुमार सिंह उर्फ मामा को कोर्ट ने जेल भेज दिया धनबाद कोर्ट ने 8 अगस्त तक पकड़े गए मामा को कोर्ट में प्रस्तुत होने का आदेश दिया था…
वही आपको बताते चलें कि कुछ साल पहले बिग बाजार के पास विधायक संजीव सिंह के काफी करीबी माने जाने वाले रंजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी….
जिसमें नंद कुमार सिंह उर्फ मामा का नाम सामने आ रहा था तभी से पुलिस मामा की तलाश कर रही थी अंततः 2 अगस्त को एसटीएफ एवं डीआई यू ने छापेमारी कर पुलिस बल पर हमले एवं झरिया विधायक संजीव सिंह की करीबी रहे रंजय सिंह की हत्या में वांटेड नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा को गिरफ्तार किया था….
जिसके बाद धनबाद के सरायढेला पुलिस ने यहां आकर उससे पूछताछ भी की थी 1 मई को ही धनबाद पुलिस मामा को गिरफ्तार करने आ गई थी…
और धनबाद पुलिस ने मामा को आज सीजीएम कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने मामा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है…..
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386191053