रंगदारी मामले में शेर खान ने भी रखा अपना पक्ष
1 min read
(धनबाद)
रंगदारी मामले में शेर खान ने भी रखा अपना पक्ष…..!
धनबाद:-/प्रिंस खान और रितिक खान के बचाव पक्ष में उतरी प्रिंस की मां धनबाद पुलिस से सही जांच कर न्याय की गुहार लगाई है तो वहीं दूसरी तरफ प्रिंस की मां के द्वारा शेरखान पर प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया था वही जवाबी उत्तर देते हुए शेर खान ने अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज करते हुए इस पूरे मामले को पुरानी रंजिश और साजिश बताया
प्रेस को जानकारी देते अपनी बेटी के साथ शेर खान।
वही आपको बताते चलें कि जेल में बंद प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में धनबाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज जाने के बाद आज प्रिंस खान की मां और फहीम खान की बहन ने प्रिंस खान पर लगे आरोप को साजिस अपने ही भाई शेर खान पर लगाया था वही इस आरोप के जबाब में एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शेर खान ने भी प्रिंस खान की माँ द्वारा लगाए गए आरोपी को गलत बताते हुए कहा कि रंगदारी मामले में पुलिस ने चार को जेल भेजा है उसी चारो में से एक प्रिंस के भाई जेल में बंद गॉडविन खान का साला का दोस्त है साथ शेर खान ने कहा कि मुझे इस केश में फसाने का साजिस किया जा रहा है में एक समाजिक कार्यकर्ता हु जो एक राजनीति पार्टी का हुँ । वही शेर खान ने कहा कि ये सब हाल ही में जेल से छूटे प्रिंस खान के भाई बंटी खान के कहने पर ये प्रेस कॉन्फ्रेंस कराया गया है ।NEWSTODAYJHARKHAND.COM