यूपी मुख्यमंत्री योगी की दिल्ली में दहाड़
1 min read
यूपी मुख्यमंत्री योगी की दिल्ली में दहाड़
NEWS TODAY- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दिल्ली के किराड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री पर जबरदस्त हमला किया और पूछा कि पाकिस्तान के मंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन क्यों कर रहे हैं?
उन्होंने कहा, शाहीनबाग प्रदर्शन एक बहाना है। उन्हें अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने और अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण का विरोध करना है। हम उनकी परेशानी समझ सकते हैं। उनकी परेशानी तीन तलाक पर रोक से है।
ये भी पढ़े-मालगाड़ी के चार डब्बे बेपटरी होने से टला एक बड़ा हादसा…..
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पाकिस्तान के विवादित मंत्री फवाद हुसैन ने यहां की जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने को लेकर ट्वीट किया था। फवाद हुसैन ने अपने ट्वीट में भारत की जनता से नरेंद्र मोदी को हराने की अपील की थी और कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी पर एक और राज्य के हारने का दबाव है, फवाद हुसैन ने प्रधानमंत्री मोदी पर नागरिकता कानून और अर्थव्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए थे।