यूनियन क्लब में नए साल का जश्न
1 min read
दीप प्रज्वलित करते एस एस पी एवं एसडीओ अनन्य मित्तल
छोटे खान।
नए साल का जश्न धनबाद के यूनियन क्लब में बड़ा ही धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर धनबाद के एसएसपी मनोज रतन चौथे एसडीओ अनन्य मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम का शुरूआत किए इस प्रोग्राम में मशहूर कलाकार बालिका वधू ने अपने गीतों से लोगों का मन मोही वहीं दूसरी ओर एक और मशहूर कलाकार शीतल खंडाल ने भी बाबूजी जरा धीरे चलो पर डांस कर लोगों का मन मोहा धनबाद की यूनियन क्लब संगीत से गूंजता रहा और लोग झूमते रहे वही लोग नए साल की एक दूसरे को बधाइयां देते नजर आए।