यूएई देगा सभी पर्यटकों को मुफ्त सिम कार्ड, फ्री डाटा भी रहेगा मौजूद। पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
दुबई।
यूएई देगा सभी पर्यटकों को मुफ्त सिम कार्ड, फ्री डाटा भी रहेगा मौजूद। पढ़ें पूरी खबर…..
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अपने यहां आने वाले सभी पर्यटकों को मुफ्त में मोबाइल फोन का सिम कार्ड देगा। एक माह के लिए वैध इस सिम कार्ड में मुफ्त 20 एमबी डाटा, इंटरनेशनल कॉल और मैसेज की सुविधा होगी। यदि कोई पर्यटक अपने वीजा की अवधि बढ़वाता है, तब इस सिम कार्ड की अवधि भी अपने आप बढ़ जाएगी।
यूएई आने वाले पर्यटकों को मुफ्त सिम कार्ड मुहैया कराने के लिए प्राधिकरण ने संचार कंपनी टेलीकॉमनाउ के साथ एक करार किया। टेलीकॉमनाउ के चेयरमैन और सीईओ कारबेल फवाज लितानी ने बताया कि यूएई पहुंचने पर पर्यटकों को पासपोर्ट कंट्रोल अधिकारियों से उपहार के तौर पर सिम कार्ड मिलेगा। जितने समय तक वीजा की वैधता रहेगी, उतने वक्त तक यह सिम कार्ड काम करता रहेगा।