युवा वर्ग को रोजगार से जोड़ना मुख्य उदेश्य—गौतम तिवारी
1 min read
(बोकारो)
युवा वर्ग को रोजगार से जोड़ना मुख्य उदेश्य—गौतम तिवारी……
(ब्यूरो चीफ-बबलु कुमार)कसमार:- कसमार प्रखंड के ग्राम पंचायत मधुकरपुर में बेठक के दौरान दर्जनों युवाओं ने थामा झारखंड विकास मोर्चा का दामन गोमिया विधानसभा के समाजसेवी सह झाविमो नेता श्री गौतम तिवारी ने पट्टा पहनाकर पार्टी में कराया शामिल साथ ही सभा को संबोधित करते हुवे कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में सच्चे और अच्छे मानसिकता वाली पार्टी को समर्थन करना है, झारखंड का भला और स्थानीयता को अगर कोई प्राथमिकता देने का काम कर सकता है तो श्री बाबूलाल मरांडी जी की सरकार बनने पर ही संभव है इसलिए जनता को उनका समर्थन करना चाहिए साथ ही श्रीतिवारी ने कहा की हमारे छेत्र में अनेकों समस्याएं व्याप्त है बिजली, पानी शिक्षा और स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था होने के साथ साथ छेत्र में बेरोजगारी की समस्या सबसे अधिक है, आज के समय में अधिकतर युवा राजनीतिक गुलाम बनते जा रहे है कुछ ऐसे दल छेत्र में है जो युवाओं को शराब और चंद रुपयों का प्रलोभन देकर राह भटकाने का काम कर रहे है वेसे लोगों से बचना है अगर हम एक सशक्त समाज की कल्पना करते है तो जब साठ महीना अपना खाते है तो चार दिन भी अपना खाए और सच्चे और ईमानदार नेता को चुनने का काम करें, सभा में मुख्य रूप से शामिल हुवे धिरेन प्रजापति, प्रफुल्ल प्रजापति, हरी प्रजापति, रमेश कुमार, कालीचरण, प्रवीण कुमार, अक्षय कुमार, चंद्रशेखर कुमार, सीदीक अंसारी, जील्लाणी अंसारी, परीक्षित कुमार, धर्मू महतो, नीलकंठ कुमार महतो, महेश महतो, धनेश्वर साव, जगेसर महतो, भुनेस्वर स्वर्णकार, धनंजय कुमार, इम्तियाज अंसारी, टुसुलाल स्वर्णकार,शंकर स्वर्णकार, कृष्णा कुमार एवं अन्य गणमान्य ।NEWSTODAYJHARKHAND.COM