
युवा बेरोजगारों की दो दिवसीय भर्ती कैम्प में दिखी भीड़-बांटे गए नियुक्ति पत्र
NEWS TODAY धनबाद :: यूवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर देने हेतु आयोजित दो दिवसीय भर्ती कैम्प में आए युवाओं को प्रथम दिन स्विगी डिलेवरी एग्जीक्यूटिव के लिए रिक्तियां भरी जा रही है। आपको बता दें कि, अवर प्रादेशिक नियोजनालय धनबाद में दो दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया है। वहीं स्विगी में डिलेवरी बॉय की अहर्ता के मुताबिक अभ्यर्थी के पास खुद की मोटरसाइकिल और ड्राइविंग लाइसेंस तथा मिनिमम मैट्रिक पास होना अनिवार्य किया गया है।जानकरी दे दें कि, इस कैम्प में रोजगार पाने के लिए बडी संख्या में युवा पहुँचे। वहीं नियोजनालय के सहायक निदेशक अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि इस दो दिन के कैम्प में ज्यादा से ज्यादा युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करना लक्ष्य है। वैसे पुरुष, महिला की ओर विशेष फोकस किया गया है जो किसी कारण से ज्यादा पढ़ाई नही कर पाए है तथा अनस्किल्ड है और रोजगार के क्षेत्र में कदम बढ़ाकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहते है।
इसी कड़ी में हेलमेट बनाने वाली कम्पनी स्टील बर्ड ने अपना कैम्प लगाएगी। इस कैम्प से कंपनी ज्यादा से ज्यादा युवाओ को चयन कर नौकरी प्रदान करने हेतु रिक्तियों को भरेगी। कंपनी में नौकरी पाने हेतु अभ्यर्थी के पास कक्षा पांचवी से बारहवीं तक पढ़ाई होनी चाहिए। साथ ही बताया कि महिंद्रा एंड महिंद्रा में सेलेक्ट हुए अभ्यथियों को आज नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं।