युवक ने विधायक से की थाने में पिटाई की सिकायत, थाना प्रभारी ने कहा पूलिस के साथ किया गया था दुर्व्यवहार
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
युवक ने विधायक से की थाने में पिटाई की सिकायत, थाना प्रभारी ने कहा पूलिस के साथ किया गया था दुर्व्यवहार…
NEWSTODAY(ब्यूरो चीफ-बबलु कुमार)पेटरवार:- बोकारो जिले के पेटरवार थाने में बीते होली के दिन ब्रजेश केवट नामक व्यक्ति का कहना है कि मुहल्ले में नोक झोंक हो रही थी इसी बीच बीच-बचाव करने गया था। जिसमें पी सी आर वालों पुलिस कर्मी ने मुझे जबरन गाड़ी में बैठा कर थाने मे ले गए और काफी मारपिट किया गया।
यह मामला गोमिया विधायक तक पहुंचा
मोके पर विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा कि हम ने अभी आरक्षी अधीक्षक बोकारो से बात कि हैं और उन्होंने कहा है अगर थाना के पुलिस कर्मी के द्वारा किया है तो यह नियम के विरुद्ध है। जो भी दोसी पदाधिकारी है उसे सख्त से सख्त कार्यवाही करुगा।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
वही पेटरवार थाना प्रभारी बिपिन कुमार का कहना है, कि बीते होली के दिन सारदा देवी पेटरवार मठटोला निवासी के द्वारा मारपिट का आवेदन पत्र दिया गया था। जिस आवेदन के जाँच के लिए गये पुलिस कर्मी के साथ कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा पूलिस के साथ दुर्व्यवहार किया गया। जहा तक मार-पिट की बात है वो मेरे संज्ञान में आती है या शिकायत की जाती हैं तो वसे पुलिस कर्मी को आवस्यक कारवाही की जाएगी। होली के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं के साथ छेड़-छाड या अमर्यादित व्यवहार करती है तो पुलिस उस पर कठोरतम कारवाई करेगी।