युवक ने पानी की टंकी से लगाई झलांग मौके पर हुई मौत
1 min read
धनबाद।
युवक ने पानी की टंकी से लगाई झलांग घटना के पिक्षे खराब रिजल्ट बताया जा रहा है…..
CBSE की परीक्षा फेल होने पर धनबाद में पानी टंकी से कूदकर दे दी जान,जसीडीह पब्लिक स्कुल था छात्र धनबाद:: सरायढेला थाना अंतर्गत सुगियाडीह बैंक कॉलोनी के रहने वाले प्रियांशू रंजन नामक युवक का शव पुलिस ने उसके घर के पास से बरामद किया है। मृतक का पिता धनबाद प्रखंड कार्यालय में प्रोग्राम ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। बताया जा रहा है कि मृतक जसीडीह पब्लिक स्कूल में 12वी साइंस का छात्र था। मृतक के पिता यहाँ धनबाद में भाड़े के मकान में रहते है।
युवक ने पानी की टंकी से लगाई झलांग………..
युवक की मौत आसपास के लोगो की नजर जब मृतक पर पड़ी तो मामला प्रकाश में आया। युवक की मौत को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है। घर के पास की पानी टंकी से कूदकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। सीबीएसई का रिजल्ट भी जारी हुआ है। मृतक की मौत की वजह परीक्षा में खराब रिजल्ट आना भी बताया जा रहा है।
शव को पुलिस कब्जे में लेकर जांच में जुटी……
फिलवक्त कोई इस मामले में स्पष्ठ जानकारी नहीं दे पा रहे है। पुलिस भी मामले की पूर्ण जाँच पड़ताल से पूर्व कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस मौके पर पहुँचकर शव की शिनाख्त के बाद पीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर घर के पास युवक का शव पाये जाने के बाद भारी संख्या में आसपास के लोगो की भीड़ उमड़ी।
घटना के पिक्षे खराब रिजल्ट बताया जा रहा है……
स्थानीय लोगों के द्वारा ही मृतक की पहचान हुई। जिसके बाद उसके घर वालो को घटना की खबर दी गई। मृतक के पिता इस घटना से सदमे में है। जवान बेटे की मौत ने एक पिता को अंदर से हिला दिया है। पुलिस की तहकीकात के बाद ही यह पूर्ण रूप से स्पष्ठ हो पायेगा की यह आत्महत्या है या फिर हत्या तथा इसके पीछे की वजह क्या है। फ़िलहाल परिजन भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053