युवक ने किशोर से शादी का किया वादा, बनाये संबंध और मुकर गया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
युवक ने किशोर से शादी का किया वादा, बनाये संबंध और मुकर गया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
सिजुआ। धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र की किशोरी ने की शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाने और बाद में मुकरने की शिकायत जोगता पुलिस से की है। बताते चलें कि आरोपित युवक जोगता थाना अंर्तगत टाटा सिजुआ 12 नंबर का रहनेवाला है। वहीं सोमवार को किशोरी की शिकायत पर जोगता पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित तरुण महतो को हिरासत में ले लिया है।
बताते चलें कि 16 वर्षीय किशोरी ने शिकायत में बताया है कि शादी का प्रलोभन देकर तरुण ने 10 जून को उसे सिजुआ बुलाया। यहां शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसे घर भेज दिया।
इसके बाद किशोरी ने परिजनों को सारी बातें बताई। परिजन युवक के ऊपर शादी का दवाब बनाने लगे। लेकिन युवक शादी को तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद पीड़िता को लेकर परिजन थाना पहुंचे और इंसाफ की फरियाद की। वहीं किशोरी की शिकायत दर्ज कर थानेदार ने कहा कि मंगलवार को आरोपित को कोर्ट भेजा जाएगा। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है।