युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ बरामद , पुलिस जांच में जुटी…
1 min read
NEWSTODAYJ जमशेदपुर पोटका थाना अंतर्गत चापीडिह (हाता ) के समीप एक 35 वर्षिय युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला, बताया जा रहा है कि मृतक युवक का नाम हेमंत मुंडा हैं जो तिरिंग का रहने वाला हैं वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल में पहुंचकर शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमॉर्डम के लिए एमजीएम भेजा वहीं पुलिस हर बिंदु से जांच कर रही हैं.जिसे देख पूरे क्षेत्र में सनसनी के तरह फैल गई.
यह भी पढ़े…
पुलिस को मिली बड़ी सफलता , वाहन चोरी के सरगना के साथ कई लोग गिरफ्तार…
वही गांवों वालो देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में भीड़ उमड़ गई.पुलिस मृत व्यक्ति का परिवार वालो की खोज बीन कर रहे.आपको बता दे चापिडीह के घने जंगल के बीचों बीच घाना पेड़ में रस्सी के सहारे लटका मिला है.वही पुलिस का कहना है ये एक जांच का विषय है. अभी कुछ कहा नही जा सकता. पेड़ में लटका जिस तरह शव बरामद हुई हैं.अभी पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बोलना उचित रहेगी।