यहाँ बोल बम कांवरिया का जत्था पहले पीर बाबा के मजार पर करते हैं सजदा फिर आगे बढ़ते हैं महादेव के दर्शन के लिए
1 min read
(मुरादाबाद)
यहाँ बोल बम कांवरिया का जत्था पहले पीर बाबा के मजार पर करते हैं सजदा फिर आगे बढ़ते हैं महादेव के दर्शन के लिए…..!
मुरादाबाद:-/किसी भी धर्म पर आस्था रखना ये एक इंसानियत की बड़ा सुबूत देता है ऐसा ही एक ताजा मामला यूपी के मुरादाबाद में देखने को मिला जहां बोल बम जाने वाले कांवरियों का जत्था बाबा के मजार पर पहले करता है सजदा फिर बढ़ते हैं आगे आस्था किसी बंदिश की मोहताज नही होती देश में नफरत फैलाने वाले लोग कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन इस तरह की तस्वीरें
बाबा के मजार पर जियारत करते कांवरियाउन लोगों को विचलित ज़रूर कर देती हैं शिव भक्त शिव जी की महिमा करते हुए पिरान कलियर से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाते हैं लेकिन रास्ते मे पड़ने वाले विश्वप्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में ज़ियारत कर माथा ज़रूर टेकते हैं जब शिव भक्त अपनी कावड़ लेकर जब दरगाह साबिर पाक में आते हैं तो मुस्लिम युवक उनकी कावड़ कंधे पर लेकर खड़े हो जाते हैं ओर शिव भक्त साबिर पाक में जा कर माथा टेकते हैं हरिद्वार में कावड़ियों के लिए कावड़ बनाने का कार्य अधिकतर मुस्लिम युवक ही करते हैं मुस्लिम युवकों की बनाई कावड़ लेकर शिव भक्त शिव की महिमा करते हुए अपने गंतव्य को निकलते हैं यही इस देश की खूबसूरती है ओर यही इस देश की परम्परा हे हमारे हिन्दुतान को सोने की चिड़िया यूं ही नहीं कहा जाता जहां हिंदू मुस्लिम मिलकर गंगा जमुना की तहजीब को मानते हैं और एक होकर रहना चाहते हैं पर कुछ जात की राजनीति करने वालों के लिए इनकी मिसाइल कुछ और कहती है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM