यहाँ बेखौफ होकर लोग खेलते हैं जुआ और सट्टा: क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
1 min read
(जामताड़ा)
यहाँ बेखौफ होकर लोग खेलते हैं जुआ और सट्टा……!
जामताड़ा:/के मिहिजाम में जुआ सट्टा चरम पर।
जामताड़ा। मिहिजाम थाना क्षेत्र के हटिया, स्टेशन रोड, मालपाड़ा, छाता डंगाल,कानगोई इलाके में जुआ, सट्टा व गेसिंग का अवैध कारोबार चरम पर है। स्टेशन रोड पर सुबह से ही जुआरियों,गेसिंग खेलने वालों का तांता लगना शुरू हो जाता है। शनिवार व मंगलवार को मिहिजाम हटिया खत्म होने के बाद सट्टेबाजों,जुआरियों से शाम गुलज़ार होना शरू हो जाता है। छाता डंगाल व मालपाड़ा इलाके में जुवारियों का अपना साम्राज्य है।अगर कोई इसका विरोध करना चाहे तो चाहकर भी नहीं कर पाता।वंही स्थानिय लोगों का कहना है कि जुआरियों के कारण शाम होते ही महिलाएं, युवतियों को घर से बाहर जाने में भी परेशानी होती है। ये महज मिहजाम थाने से एक किलोमीटर की दूरी पर चल रहा है। इस संबंध में इन्स्पेक्टर अशोक कुमार ने कहा की जल्द ही मिहिजाम थाना प्रभारी की मदद से करवाई करेंगे।
कई स्थानों में जुआ खेलने की सूचना मिली है जिसपर जल्द करवाई होगी। सुबह शाम पुलिस की गस्ती व टाईगर पुलिस की चौकसी के बाद भी इस तरह के कारोबार जो सभ्य समाज को दूषित कर रहा है। बावजूद थमने का नाम नहीं ले रहा।NEWSTODYJHARKHAND.COM