यदुवंशी ने धूम धाम से मनाई गोवर्धन पूजा यदुवंशी परिवार के लोंग ने लिया आशीर्वाद गौर गणेश से…
1 min read
यदुवंशी ने धूम धाम से मनाई गोवर्धन पूजा यदुवंशी परिवार के लोंग ने लिया आशीर्वाद गौर गणेश से…
(भुपेन्द्र पान्डेय)
NEWSTODAYJ:गिद्धौऱ:(चतरा)प्रखंड़ के लुबधिया गांव में यदुवंशी परिवार के लोग गोवर्धन पूजा पारम्परिक तरीके से 5 नवंबर शुक्रवार को मनाई गई। यदुवंशी परिवार के लोगों नें गइया डाढ़ पर्व के रूप में तो भगवान गोवर्धन एवं गौर गणेश लक्ष्मी की पूजा विधि विधान से की गई।प्रखंड़ यादव समाज द्वारा लुब्धिया गांव में सामूहिक रूप से धूम धाम से गोवर्धन पूजा मनाया गया।निर्माणाधीन शिवमंदिर परिषर में सामूहिक पूजा सम्पन्न हई।मुख्य पुजारी दिनेश यादव ने पूजा में भाग लिया।वहीं इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज को शशक्त बनाने व शिक्षा का स्तर बढ़ाने का संकल्प लिया।
आपसी लड़ाई झगड़े का निबटारा मिल बैठ कर करने की बात कही गयी और दृढ़ संकल्प लिया।कार्यक्रम में प्रखंड़ के विभिन्न गांवों से दर्ज़नों लोग शामिल हुए।अध्यक्षता प्रखंड़ अध्यक्ष हेमन यादव व संचालन विनोद यादव ने किया कार्यक्रम को प्रमुख प्यारी प्यारी देवी उपप्रमुख कोमल यादव बालेश्वर यादव बिंदेश्वरी यादव मुनेश्वर यादव रामदेव यादव रामकुमार यादव समेत कई लोगों ने सम्बोधित किया।
पूजा अर्चना के बाद गीत गान करते हुए मनोरंजन का भी कार्यक्रम किया गया। लुधिया गांव में यदुवंशी लोग पूरे उत्साहित दिखे। तो वह गांव गांव में दशम सन निकालने का पुराने को अपनाते हुए गाय को सजा धजा कर रोड़ी गुलाल अबीर के साथ पूजा अर्चना कर जानवरों का नाच प्रोग्राम यदुवंशी लोगों ने करवाई।