मौसम बदला-आज और कल होगी जमकर बारिश
1 min read
मौसम बदला-आज और कल होगी जमकर बारिश
NEWS TODAY- रुक रुक कर आ रही बारिश ने ठण्ड तो बढ़ा दी है साथ ही मौसम के बदलने से स्वास्थ्य पर भी असर डालना शुरू कर दिया हैl बताते चले कि मंगलवार शाम से ही राज्य के कई हिस्सों में बूंदा-बांदी जारी है। बुधवार को भी राज्य में मौसम की यही स्थिति बनी रही।
ये भी पढ़े-अब खुल पाएगा अंकित शर्मा की हत्या का राज-अमित शाह ने किये कई खुलासे
लगभग सभी जिलों में कहीं हल्के दर्जे की तो कहीं बूंदा-बांदी हुई। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन यानी पंद्रह मार्च तक यही हाल रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि मौसम विभाग के निदेशक डॉ एसडी कोटाल ने कहा है कि 15 मार्च की शाम से ही बादल छंटने शुरू हो जाएंगे और 16 से मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा।
बुधवार को रांची समेत राज्य के अन्य कई हिस्सों में सुबह से ही दिनभर रूक-रूक कर बूंदा-बांदी होती रही। इसके अलावा मौसम विभाग के द्वारा 12 व 13 मार्च को बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई जा रही है। निदेशक के अनुसार 13 को वे ऑफ बंगाल में बने पश्चिमी विक्षोभ और नॉर्थ ईस्ट में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आपस में टकराने वाले हैं।
इस कारण 13 मार्च को सभी जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इधर, बादल व बारिश के कारण दिन के तापमान में दो से तीन डिग्र्री की और गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि इस दौरान रात के न्यूनतम तापमान में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। एक दो जगह बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ एसडी कोटाल ने कहा है कि 16 से मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा।