मौषम ने बदला मिजाज बारिस होने की संभावना
1 min read
न्यूज टुडे
छोटे खान।
मौषम ने बदला मिजाज़।
धनबाद समेत झारखंड के कई हिस्सों में आज तेज हवा के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की जा रही है
आपको बताते चलें कि आज सुबह से ही मौसम में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी और हवा का चलना जारी है मौसम विभाग की माने तो चंद कुछ घंटों में झारखंड के कई इलाकों में तेज गति से हवा और बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है।
गौरतलब है कि लगभग 30 से 40 किलोमीटर की प्रति घंटा की गति से हवा चल सकती है और गरज के साथ मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है पूर्वानुमान रांची स्थित मौसम केंद्र के अधिकारी ने यह व्यक्त जाहिर की है मौसम विभाग के अनुसार पलामू गढ़वा लातेहार लोहरदगा गुमला रांची खूंटी हजारीबाग कोडरमा रामगढ़ बोकारो और चतरा जिले में इसका असर होगा राजधानी रांची में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी शुरू हो गई है बताया जाता है कि हल्की बारिश शुरु हो गई है बताया जाता है कि कुछ जगहों पर ओले पड़ने की आशंका भी है ऐसा ही नजारा धनबाद में भी देखने को मिला हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी की शुरुआत हो गई है।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को आप के आस पास कद खबरो से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है& newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192053