मोबाईल लोक अदालत सह क़ानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन। पढ़े पूरी खबर……
1 min read
बोकारो।
मोबाईल लोक अदालत सह क़ानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन। पढ़े पूरी खबर……
(रिपोर्ट-बबलु कुमार)
कसमार। मंगलवार को मधुकरपुर पंचायत सचिवालय में मोबाईल लोक अदालत सह क़ानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे तेनुघाट बेरमो बोकारों के न्यायाधीश श्री एस एन कुजुर ने बाल विवाह, बुज़ुर्गो का भरण पोषण के संबंद्ध में जानकारी दी गई तथा पैनल अधिवक्ता श्री सूजीत जायसवाल ने मोटर विकल एक्ट डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम के संबंध मे जानकरी दिये।
श्री मृत्युंजय कुमार झा एवं श्री निरंजन कुमार महतो ने विभिन्न प्रकार के विधिक जानकारी दिये। बैठक में उपस्थित मुखिया वीणा कुमारी, पंचायत समिति सदस्य गंगधार बैठा, वार्ड सदस्य, पारालिगल वालंटियर संजय प्रजापति, महावीर महतों, झब्बू लाल महतो एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।