मोबाइल एप “बाजार” के माध्यम से लॉकडाउन में घर बैठे कीजिये जरुरी वस्तुओं की खरीद
1 min read
मोबाइल एप “बाजार” के माध्यम से लॉकडाउन में घर बैठे कीजिये जरुरी वस्तुओं की खरीद
NEWS TODAY – कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किये गए लॉकडाउन में बंद पड़े बाजार से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैl घर की आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी को लेकर बंदी में खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैl इसी को देखते हुए नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर एनआईसी झारखंड द्वारा बाजार नामक मोबाइल एप का विकसित किया गया हैl बताते चले कि उक्त एप्प के बारे में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि इस एप से शहरी क्षेत्रों में सभी खुदरा व्यापारी तथा ग्राहक को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया हैl
ये भी पढ़े-तोपचांची में मुखिया संघ की बैठक कोरोना बचाव पर हुई चर्चा……
इस एप्प के माध्यम से लोग घर बैठे दूध, दवा, फल, सब्जी, किराना सामान इत्यादि सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए प्राप्त कर सकेंगेl आपको बता दें कि इस बाजार ऐप को एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता हैl ऐप के माध्यम से शहरी झारखंड के क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने आसपास की दुकानों से सीधा संपर्क कर सकते हैं एम पास की उपलब्धता के अनुसार 2 घंटे के किसी भी स्लॉट के लिए किया जा सकता हैl दुकानदार प्रातः 6:00 से रात्रि 10:00 तक के लिए अपने दो डिलीवरी स्टाफ के लिए पास ले सकते हैंl इसके अलावा ग्राहक एवं दुकानदार के आपसी संपर्क के लिए जियो के लोकेशन का भी उपयोग किया जा सकता है।