मोदी सरकार से कांग्रेस ने की ये मांग
1 min read
नई दिल्ली!
मोदी सरकार से कांग्रेस ने की ये मांग
नई दिल्ली! बुधवार शाम विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि हमारा एक पायलट पाकिस्तान की कस्टडी में है और हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वह भारतीय वायुसेना के उस पायलट को तुरंत सुरक्षित वापस भेजें. भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान यह सुनिश्चित करे कि सैनिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसेना के घायल कर्मी को अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर अशोभनीय तरीके से दिखाए जाने की निंदा करता है.
इससे पहले पाकिस्तान ने दो भारतीय पायलटों के कब्जे में होने की बात कही थी. हालांकि बाद में उसने सिर्फ एक विंग कमांडर के कब्जे में होने की बात कही. बाद में भारत ने भी पाकिस्तान के उस दावे की पुष्टि की जिसमें वह अपने कब्जे में एक भारतीय पायलट होने की बात कर रहा था. पाकिस्तान के कब्जे में एक भारतीय पायलट के होने की पुष्टि के बाद कांग्रेस ने सरकार से वापस सुरक्षित लाने की मांग की है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा- हम आशा करते हैं कि सरकार हमें लापता विंग कमांडर के बारे में बताएगी. आशा है कि हम उन्हें जल्द भारत में वापस लौटते हुए देख पाएंगे.