
(बिहार)
मोटरसाइकिल चोर गिरोह के कई सदस्य गिरफ्तार……।
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार। उक्त कांड की पुष्टि करते हुए बेतिया सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि नगर थाना अंतर्गत रामना मैदान कुछ वाहन चोर गिरोह के सदस्य घूम रहे हैं। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी करते हुए चार अपराधियों को दो देसी लोडेड कट्टा एवं चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बताया गया कि आए दिन बेतिया सॉरी क्षेत्र से हम लोगों के द्वारा 15 मोटरसाइकिल चोरी किया गया।
जिसका उपयोग शादाब ढूंढने में गोरा हुआ गांव में रखे हुए हैं। उक्त सूचना के आलोक में सिरसिया थाना द्वारा उक्त गांव में छापेमारी करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल 30 लीटर देसी शराब के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 14 अक्टूबर को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि मनुआपुल थाना अंतर्गत दूसरा या गांव में अपराधियों के द्वारा हथियार का कारोबार किया जा रहा है सूचना प्राप्त होते हैं। पुलिस टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को 2 लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार होने वालों में सिरिसिया ओपी के निवासी महेंद्र साह पिता महेश साह, सिरिसिया चरगाहा निवासी राजेंद्र पिता रतन साह, सिरसिया थाना के मोतीपुर निवासी रोहित पटेल पिता मुख्तार पटेल, सिरसिया थाना के गरबुआ कर्ण कुमार पिता हरेंद्र राम एवं शिव सागर साह पिता महेश साह, दूसैया टोला निवासी संतोष पटेल जटाशंकर पटेल को गिरफ्तार किया गया वहीं बरामदे में आज चोरी की मोटरसाइकिल जैसी लोडेड कांटा को बरामद किया गया। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर, सिरिसिया थानाध्यक्ष पुणे काम सामर्थ, मनुआपुल थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय, बानु छापर ओपी अमरनाथ कुमार सिंह एवं तकनीकी सेल की टीम शामिल रहे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM