मोकामा..बाईपास में अज्ञात शव बरामद,लूट के इरादे से हत्या की संभावना
1 min read
अपने आस के समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,9386192053,न्यूज़ टुडे झारखंड बिहार,,,,
मोकामा बाईपास में अज्ञात शव बरामद,लूट के इरादे से हत्या की संभावना।
(रिपोर्ट – अनुभव)
मोकामा. मुख्य बाजार में स्टेट बैंक के सामने रविवार देर रात हुए एक होलसेल किराना दुकान में हुई चोरी की गुथ्थी अभी पुलिस सुलझाने में ही लगी थी कि सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे मोकामा बाईपास स्थित शिवनार पुल के पास एक अज्ञात शव होने की सूचना मिली।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के शरीर पर गोलियों के निशान हैं, और सर पर भी गहरे चोट के निशान हैं ।मृतक की उम्र करीब 24- 25 वर्ष अनुमान लगाई जा रही है। मृतक की जेब से मिली एक तेल भराने की पर्ची के आधार पर शिवनार स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची पुलिस को पेट्रोल पंप कर्मियों ने बताया कि….
वह व्यक्ति करीब 8:30 बजे रात पिकअप में तेल भरवाने आया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि पिकअप को लूटने के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया। लुटेरों ने चालक की हत्या कर शव को फेंक दिया और पिकअप लेकर फरार हो गए।
मोकामा थाने की पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है मोकामा थाने के इंस्पेक्टर कैसर आलम ने बताया पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है, अपराधी जहाँ कहीं भी होंगे वो शीघ्र पकड़ में होंगे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053