मोकामा का बेटा विक्रांत का बिहार टीम में चयनित-बिहार को रिप्रजेंट करेंगे विक्रांत
1 min read
मोकामा का बेटा विक्रांत का बिहार टीम में चयनित-बिहार को रिप्रजेंट करेंगे विक्रांत
NEWS TODAY बिहार- बिहार के लिए ये गर्व की बात हैl बिहार में मोकामा के रहने वाले विक्रान्त बिहार ड्रॉप रोबॉल सब जूनियर यूथ नेशनल चैंपियनशिप और फेडरेशन कप में भाग लेकर सबो का मान बढाया हैl
ये भी पढ़े-नितीश कुमार को चिठ्ठी लिख तेजस्वी ने चारों तरफ से घेरा
आपकों बता दें कि बिहार ड्रॉप रोबॉल सब जूनियर यूथ नेशनल चैंपियनशिप और फेडरेशन कप में भाग लेने के लिए आज बिहार से अपनी टीम लेकर के महाराष्ट्र के धरती शिर्डी पर रवाना हुई। बिहार के खिलाड़ियों में मोकामा के विक्रान्त भी चयनित हुए और बिहार को रिप्रजेंट करेंगे। नेशनल के लिए पूरी टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रसिडेंट विक्रमादित्य सेक्रेटरी विनोद कुमार टेक्निकल हेड सुनील कुमार और डॉक्टर सहजानंद उपस्थित थे।