मॉब लॉन्चिंग एक जघन्य अपराध, बच्चा चोरी की घटनाएं कोरी अफवाह।
1 min read
धनबाद।
मॉब लॉन्चिंग एक जघन्य अपराध, बच्चा चोरी की घटनाएं कोरी अफवाह।
धनबाद। आम जनों को सरकार की विभिन्न लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के लिए आज निरसा प्रखंड के बेनागोड़िया पंचायत में जिला जनसंपर्क कार्यालय, धनबाद एवम मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम सह सेमिनार का आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे और उन्होंने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र, धनबाद के जिला समन्वयक, रवि प्रकाश सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र द्वारा पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बारीकी से जानकारी देना है। सरकार ने गांव तथा ग्रामीणों के विकास के लिए कई प्रकार की योजनाएं लागू की हैं। मॉब लॉन्चिंग की बढ़ती घटनाओं पर उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान नही देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिले के उपायुक्त तथा वरीय आरक्षी अधीक्षक ने भी सभी से आग्रह किया है कि ऐसी किसी भी भीड़ का हिस्सा न बने जिसके सहारे मॉब लॉन्चिंग कर कानून को तोड़ा जा रहा हो। साथ ही इस प्रकार की घटना की जानकारी नजदीकी थाने में अथवा वरीय पदाधिकारियों को अविलम्ब दें ।साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पारिवारिक संपत्ति बटवारा में छूट योजना, 1 रुपये में रजिस्ट्री योजना, झारखंड श्रमिक पेंशन योजना, मेधा छात्रवृति योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, सभी प्रकार की पेंशन से संबंधित योजनाओं के अलावा अन्य कई लोककल्याणकारी योजनाओं के विषय मे उपस्थित ग्रामीणों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को “जलशक्ति” एवम “स्वच्छता” से संबंधित शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम मे पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।