मॉब लीचिंग में तबरेज की मौत के बाद वासेपुर से रणधीर वर्मा चौक तक प्रदर्शन
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
(धनबाद)
मॉब लीचिंग में तबरेज की मौत के बाद वासेपुर से रणधीर वर्मा चौक तक प्रदर्शन।
धनबाद:-सरायकेला में हुए कथित मॉब लीचिंग के बाद बाइक चुराने के आरोपी तबरेज की मौत के बाद कई जगहों पर घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन देखने को मिल रहा है ।इसी क्रम में रविवार को धनबाद के वासेपुर इलाके से रणधीर वर्मा चौक तक एक जुलूस का आयोजन एआईएमएम के बैनर तले किया गयाआपको बता दें कि यह संगठन ओवैसी के नेतृत्व में कार्य करती है। जुलूस में शामिल युवक वी वांट जस्टिस के साथ साथ केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी समेत कई तरह के धार्मिक नारेबाजी भी करते दिखे ।
मीडिया से बात करते हुए जुलूस के नेतृत्वकर्ता चंदन सिंह ने कहा कि झारखंड में हुए इस मॉब लीचिंग की घटना की CBIसे जांच होनी चाहिए ।एआईएमएम सीबीआई जांच की मांग करती है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM