मैनरवाटार एवं दुमा में जागरुकता अभियान चलाया गया। पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
धनबाद।
मैनरवाटार एवं दुमा में जागरुकता अभियान चलाया गया। पढ़ें पूरी खबर…..
धनबाद। लोकसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुए पूर्वी टुंडी के मैनरवाटार एवं दुमा में बीएलओ द्वारा EVM\VVPAT की प्रदर्शनी कर लोगों को इसके बारे में बताया गया.सभी को यह जानकारी दी गई की यह किस तरह काम करता है.
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पांच-मीटर केबल द्वारा जुड़ी दो यूनिटों-एक कंट्रोल यूनिट एवं एक बैलेटिंग यूनिट-से बनी होती है। कंट्रोल यूनिट मतदान अधिकारी के पास होती है तथा बैलेटिंग यूनिट वोटिंग कम्पार्टमेंट के अंदर रखी होती है।
यह मतदाता को बैलेटिंग यूनिट पर अपनी पसंद के अभ्यर्थी एवं प्रतीक के सामने नीले बटन को दबाकर अपना मत डालने के लिए सक्षम बनाएगा। वोटर वेरीफ़ाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट व्यवस्था के तहत वोट डालने के तुरंत बाद काग़ज़ की एक पर्ची बनती है.
इस पर जिस उम्मीदवार को वोट दिया गया है, उनका नाम और चुनाव चिह्न छपा होता है.इस प्रकार EVM/VVPAT की मदद से मतदाता आसानी एवं पारदर्शी तरीके से मतदान कर सकेंगे. कार्यक्रम के अंत में लोगों से अपील किया गया कि मतदान में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करें.
NEWSTODAYJHARKHAND.COM