
मैट्रिक व इंटर की कॉपी जांच के लिए योगदान में कोताही बरतने वाले शिक्षकों पर गिरी गाज-60 शिक्षकों का वेतन बंद
NEWSTODAYJ – मैट्रिक व इंटर की कॉपी जांच के लिए योगदान में कोताही बरतने वाले शिक्षकों पर गाज गिरने वाली है दरअसल इस संकट के घडी में मैट्रिक व इंटर की कॉपी जांच के लिए योगदान नहीं देनेवाले जिले के 60 शिक्षकों को शोकॉज किया गया है। मंगलवार तक योगदान नहीं देने पर वेतन बंद रहेगा। डीईओ अलका जायसवाल ने कहा है कि मूल्यांकन केंद्र निदेशक से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इन शिक्षकों ने अब तक योगदान नहीं दिया है। कई शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्र में आने में परेशानी बताई है, जबकि उसी संस्थान/ क्षेत्र के शिक्षक मूल्यांकन केंद्र पर कार्यरत है। संबंधित शिक्षक अपना स्पष्टीकरण देते हुए मुख्यालय में रहने का प्रमाणक उपलब्ध कराएंगे। जानकारों का कहना है कि योगदान नहीं देनेवाले शिक्षकों में फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, अर्थशास्त्र, बायो, हिन्दी समेत अन्य विषयों के शिक्षक शामिल हैं।
ये भी पढ़े…
लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिग बाजार में बेचा जा रहा था कपड़ा- हुई कार्रवाई
इधर डीईओ ने नवागढ़ की एक शिक्षिका को शोकॉज किया है। जिसे कॉपी जांच के लिए गोविंदपुर में प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीँ इसपर शिक्षिका ने ईमेल कर कहा है कि बोकारो में रहते हैं। आने-जाने में कठिनाई है, जबकि जिला मुख्यालय में रहना है। डीईओ ने पूछा है कि यह प्रमाणित करता है कि लॉकडाउन की अवधि में मुख्यालय में उपस्थित नहीं रही। शोकॉज का जवाब देने के साथ ही मूल्यांकन केंद्र में योगदान देने का आदेश दिया गया है, अन्यथा वेतन बंद रहेगा।