मैजिक एवं मोटरसाईकिल की जोरदार टक्कर में मजदूर घायल
1 min read
(गढ़वा)
मैजिक एवं मोटरसाईकिल की जोरदार टक्कर में मजदूर घायल…….
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंडीपुर -मझिआंव मुख्य सड़क स्थित सोहगाड़ा गांव के पास हरेंद्र राम नामक एक मजदूर घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मैजिक ने उक्त मजदूर की मोटरसाईकिल में जोरदार टक्कर मार दिया,जिससे मोटरसाइकिल सवार मजदूर-हरेंद्र राम गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि उक्त मजदूर ईट भट्टा पर मजदूरी कार्य किया करता था,जिससे उसका पूरा परिवार चलता थाघटना सोमवार की सुबह की .प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक मैजिक सवारी गाड़ी मझिआंव की तरफ से आ रहा था, जबकि हरेंद्र अपनी बाईक से अपने ईट भट्टा से मझिआंव की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल मजदूर को तड़पता छोड़ कर मैजिक सवारी गाड़ी घटना स्थल से फुर्र हो गया। सोहगाड़ा गांव के ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को कॉल कर, गंभीर रूप से घायल मजदुर को ईलाज के लिए मझिआंव अस्पताल भेजा।NEWSTODAYJHARKHAND.COM