मेला घूम कर आयी युवती की गला रेतकर हत्या, हमलावर ने मां को भी किया जख्मी। पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
बोकारो।
मेला घूम कर आयी युवती की गला रेतकर हत्या, हमलावर ने मां को भी किया जख्मी। पढ़ें पूरी खबर……..
बोकारो। बोकराो के गोमिया थाना क्षेत्र के हरदियामो गांव में कल देर रात एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वहीं हत्यारे ने युवती की मां पर भी हमला किया, जिससे वह घायल हो गई।
बताते चलें कि मृतिका की पहचान 18 वर्षीय अंकिता कुमारी के रूप में की गई। वहीं घटना को लेकर मृतिका के पिता ने पड़ोसी रविंद्र पर हत्या का आरोप लगाया है।
यहां बताते चलें कि रविंद्र मृतका की बड़ी बहन का देवर है। अंकिता के माता-पिता के अनुसार, पूरा परिवार कल हूल दिवस पर आयोजित मेला घूमने गया था। मेले से मां और बेटी घर लौट आई। जबकि पिता और बेटे नहीं लौटे थे। घर आने के बाद अंकिता ने आंगन में बैठ कर पानी पीया, उसके बाद अपने कमरे में गई। इसी दौरान कमरे में आरोपी रविंद्र पहुंचा और उस पर हमला कर दिया। वहीं बेटी को बचाने आई मां पर भी हमला किया और भाग निकला।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया तथा घायल मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। आरोपी रविंद्र ललपनिया थाना क्षेत्र के कोदवाटांड का रहने वाला है, जो फिलहाल फरार है। उसका अंकिता के घर में आना-जाना भी था। पुलिस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है।