मेरे ख्वाजा पिया के कदमों पर सुल्तान भी सर को झुकाते हैं:- शरीफ परवाज
1 min read
(धनबाद)
मेरे ख्वाजा पिया के कदमों पर सुल्तान भी सर को झुकाते हैं:- शरीफ परवाज कड़कड़ाते सर्द रात में जमें रहे श्रोता!
कव्वाल शरीफ परवाज और जाहिद नाजा कव्वाल ने बांधा समां!
रिपोर्ट पप्पू अहमद !
लोयाबाद हजरत सैयद अब्दुल अजीज शाह बाबा के 81 वा उर्स मुबारक के मौके पर जाहिद नाजा कव्वाल (मुंबई) बा मुकाबला शरीफ परवाज कव्वाल (यूपी) ने अपने नगमो से ऐसा समा बांधा कि पूरे लोयाबाद का माहौल झूम उठा।
मुल्क के मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज ने पेश किया जब जब उर्स मुबारक आता है तशरीफ़ मोहम्मद लाते हैं, और मेरे ख्वाजा पिया के कदमों में सुल्तान भी सर को झुकाते हैं जैसे नागमो से खूब तारीफें बटोरी।
वही जाहिद नाजा कव्वाल ने जिसने मदद या गौस पुकारा उसको मिला है, तूफान में किनारा तो बेड़ा पार हुआ।। गोश के दर सब मिलता है गौस मिले तो रब मिलता है, जब भी लगा है गौस का नारा उसका बेड़ा पार हुआ है ने नगमे पेश कर खूब वाहवाही लूटी।
जैसे-जैसे सर्द रात बढ़ती गई कव्वालों ने भी एक से बढ़कर एक कव्वाली, नात, कलमा, मनकबत, और शेरो शायरी से ऐसा समा बांधा की सभी सर्द रात में भी रात भर जमें रहे।उर्स के पांचवे दिन बाबा के मजार पर सैकड़ों की तादात में अकीदतमंदो ने चादर पोशी की बाबा के चाहने वालों से पूरा माहौल गुलजार रहा जहां सभी धर्मों के लोग ने माथा टेक बाबा से दुआएं मांगी।
मौके पर लोयाबाद मुस्लिम कमेटी के सदर जहीर अंसारी महामंत्री असलम मंसूरी राजकुमार महतो निसार मंसूरी अनवर मुखिया गुलाम जिलानी आजाद अंसारी मकसूद अंसारी एहतेशाम अंसारी मौलाना कलीम खान मौलाना इरफान कादरी और अक्सर अंसारी आदि मौजूद थे।