मेयर, नगर आयुक्त ने किया 4.28 करोड़ की लागत से बनने वाली इंटीग्रेटेड सड़क का शिलान्यास
1 min read
धनबाद।
धनबाद समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे छोटे खान 9386192053………
मेयर, नगर आयुक्त ने किया 4.28 करोड़ की लागत से बनने वाली इंटीग्रेटेड सड़क का शिलान्यास…..
धनबाद। मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, नगर आयुक्त राजीव रंजन, वार्ड 32 के पार्षद राकेश राम एवं मुख्य अभियंता एस.के. सिन्हा ने आज 4.28 करोड़ की लागत से वार्ड नंबर 32 में बनने वाली 2.6 किलोमीटर इंटीग्रेटेड सड़क का शिलान्यास किया।
शिलान्यास के बाद मेयर ने कहा की नगर निगम क्षेत्र में जितने भी गली मोहल्ले की सड़क है उन सबको इंटीग्रेटेड सड़क बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में 950 किलोमीटर की सड़क हैं। प्रथम फेस में 150 किलोमीटर की सड़क का निर्माण होगा तथा दूसरे चरण में 600 किलोमीटर इंटीग्रेटेड सड़क का निर्माण किया जाएगा।
मेयर ने कहा कि इंटीग्रेटेड सड़क के साथ नाली, पाइप लाइन, बिजली कनेक्शन को सुनियोजित तरीके से बनाया जाएगा ताकि भविष्य में किसी भी कार्य के लिए सड़क में तोड़फोड़ नहीं करनी पड़े।
इंटीग्रेटेड सड़क की रूपरेखा आईआईटी तथा अन्य शीर्ष संस्थान के अभियंताओं ने दिन रात मेहनत कर तैयार किया है और इस योजना का सुपरविजन भी वे करेंगे।
इंटीग्रेटेड सड़क निर्माण के लिए वर्तमान सड़क को 2 से 3 फीट काटा जाएगा। तत्पश्चात उस पर हाई डेंसिटी सोइल डाली जाएगी। सोइल डालने के बाद ग्रिड सब बेज बनेगा। उस पर मेटल बीछाकर पीसीसी की ढलाई की जाएगी। साथ में स्ट्रीट लाइट्स भी लगाई जाएगी एवं खाली जगह पर पेवर ब्लॉक बिछाए जाएंगे। प्रथम चरण में कुल 10 इंटीग्रेटिड सड़क का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर आयुक्त ने कहा कि अलग-अलग वार्ड में इंटीग्रेटेड सड़क निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे झारखंड में नगर विकास विभाग के सचिव द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि सड़क का निर्माण 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा तथा इसकी औसत लाइफ 40 से 45 साल की होगी।
यह एक बड़ी उपलब्धि धनबाद वासियों के लिए है। उन्होंने कहा एक समय धनबाद सबसे गंदे शहर में शुमार था लेकिन अब शहर वासियों के सहयोग से 4000 शहरों की लिस्टिंग में धनबाद ने 53 वा स्थान प्राप्त किया है, जो यहां के नागरिकों की जीत है।
कार्यक्रम को वार्ड 32 के पार्षद राकेश राम ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नगर निगम के मुख्य अभियंता एस के सिन्हा, वार्ड नंबर 41 के पार्षद अनुरंजन कुमार सिंह, वार्ड नंबर 47 के पार्षद संजय यादव, नगर निगम के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053