मेंशन से कोई टेंशन नही:ढुल्लू महतो। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
धनबाद।
मेंशन से कोई टेंशन नही:ढुल्लू महतो। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
धनबाद।-बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने आज जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस से बात की और कहा कि धनबाद और गिरिडीह लोकसभा दोनो क्षेत्र की जनता से अपील के लिए प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गयी है। धनबाद सांसद पीएन सिंह का कार्य सराहनीय रहा है।एक बार फिर से उन्हें चुनने का कार्य करें।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में पीएम मोदी ने जो कार्य किया है वो आज तक किसी पीएम ने नही किया ऐसे में एक बार फिर से मोदी जी को पीएम पद पर आसीन करना है।भौंरा मामले पर कहा कि धनबाद में आतंक किसी कीमत पर भाजपा बर्दास्त नही करेगी।भौंरा की घटना की सीबीआई जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो।ढुलू ने सरकार द्वारा किये गए विकाश के कार्यों का बखान करते हुए उसके आधार पर वोट की अपील की।
वहीं गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के NDA प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील की।वहीं कीर्ति पर तंज कसते हुए कहा कि न कोई मुद्दा है न कोई नीति और न ही कुछ सिद्धान्त है फिर जनता उन्हें क्यों चुने।वहीं मेंसन से चुनाव लड़ रहे सिद्धार्थ गौतम के विषय मे पूछने पर कहा कू कौन है सिद्धार्थ गौतम? कोई मेंसन टेंसन नही देगा।